बिजनौर, अक्टूबर 18 -- ब्लॉक परिसर में स्वदेशी उत्पाद का मेला अयोनित किया गया। मेले का ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान व बीडीओ डीपी शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। शुक्रवार को विकास खण्ड परिसर में आकांक्षा चौहान ब्लाक प्रमुख एवं दिनेश पाल शर्मा खण्ड विकास अधिकारी ने स्वदेशी मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। मेले में विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में संचालित स्वंय सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा निर्मित दैनिक उपयोग का उच्च गुणवत्ता एवं पौष्टिक स्वदेशी घरेलू सामान जैसे आटा, खाद्य तेल, दालें, बेसन, सूजी, मसालें, पास्ता व मैकरोनी आदि के स्टाल लगे। इनके अतिरिक्त दीपावली के अवसर पर उपयोगी वस्तुएँ धूपबत्ती, हवन सामग्री, मूर्तिया, मिट्टी के दीप, मोमबत्ती, झाड़ू आदि मेलें मे जनउपयोगी वस्तुए उपलब्ध रही। यह मेला दिनांक 18 अक्टूबर तक विकास खण्ड परिसर में ...