गौरीगंज, जून 16 -- अमेठी। अमेठी ब्लॉक कार्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने से फरियादी भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आते हैं। सरकार ने सभी कार्यालयों में वाटर कूलर या आरओ लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन अमेठी ब्लॉक में आदेश का पालन नहीं किया गया है। अधिकारी खुद तो आरओ का पानी पी रहे हैं, जबकि आम लोग बाहर से पानी खरीदने को मजबूर हैं। लोगों ने ब्लाक परिसर में आरओ लगवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...