सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- बल्दीराय, संवाददाता। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बल्दीराय ब्लाक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक इकाई बल्दीराय द्वारा मासिक बैठक हुई। जिसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें डीएपी खाद की कमी,अवारा पशु, शादी अनुदान,आवास दैवीय आपदा, समेत अन्य मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र देकर किसानों की समस्त समस्याओं से अवगत कराया गया । जिसमें खंड विकास अधिकारी ने यूनियन के पदाधिकारियों को निदान का आश्वासन दिया। बैठक में तहसील अध्यक्ष राम अचल यादव, तहसील उपाध्यक्ष जीत बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आशाराम, ब्लॉक अध्यक्ष रेनू महिला प्रकोष्ठ, अनीता, रामानुज तिलक राज, रामदीन, विजय बहादुर सिंह आदि भारतीय किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...