बलरामपुर, जनवरी 8 -- ललिया। ब्लॉक मुख्यालय शिवपुरा में फायर स्टेशन स्थापित किए जाने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आगजनी की घटनाओं के समय दमकल वाहन जिला मुख्यालय से आने के कारण देर हो जाती है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है। स्थानीय नागरिक राजेश, कृपाराम, अमरनाथ, साधूराम सहित अन्य लोगों ने बताया कि घनी आबादी और बाजार क्षेत्र होने के बावजूद शिवपुरा में फायर स्टेशन नहीं है। लोगों का कहना है कि आसपास के गांवों में भी आग की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन समय पर सहायता नहीं मिल पाती। ग्रामीणों ने प्रशासन से जनहित को देखते हुए शीघ्र फायर स्टेशन निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...