कानपुर, नवम्बर 29 -- बीडीओ की अध्यक्षता में ब्लॉक संदलपुर के सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभागार में सर्वप्रथम बीडीओ द्वारा मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक के उद्देश्य की जानकारी दी गई। सभागार में उपस्थित समिति के अध्यक्ष, सदस्य व समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, समूह की महिलाओं को बताया गया कि जनपद में 0 से लेकर 18 वर्ष से कम आयु के लिए बाल संरक्षण के बाबत बताया गया। इस दौरान बीडीओ ने कहाकि सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण, उचित पालन-पोषण करने, परिवार की देखरेख पाने, प्रतिष्ठा के साथ रहने, बच्चों को हिंसा एवं दुर्व्यवहार से बचाने के उद्देश्य एवं मुख्य चार बिन्दुओं स्वास्...