विकासनगर, सितम्बर 1 -- नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख नारायण ठाकुर ने सोमवार को कार्यालय में हवन के बाद विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास में पारदर्शिता लाना और प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है। कहा कि सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय में एक सुझाव पेटी और शिकायत पेटी रखी जाएगी, जिसमें जनता अपने सुझाव व शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान विधायक मुन्ना चौहान, ज्येष्ठ उप प्रमुख गुलफाम अली, कनिष्ठ उप प्रमुख अनिल तोमर, बीडीओ शक्ति प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...