बिजनौर, दिसम्बर 1 -- कृष्णा हॉस्पिटल में इमरजेंसी फीस जमा करने को लेकर मरीज के तीमारदारों और स्टाफ के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बड़ा की तीमारदारों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ हाथापाई कर दी। मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। घटना से आईएमए संगठन में आक्रोश पनप गया। संगठन के चिकित्सकों ने मामले में ब्लॉक प्रमुख सहित उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि शनिवार रात ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान अपनी माता कलावती (70 वर्ष) को लेकर धामपुर के कृष्ण हॉस्पिटल में पहुंचे थे। मरीज के हाथ में फ्रैक्चर की शिकायत थी। अस्पताल पहुंचने पर स्टाफ ड्यूटी पर तैनात था। तीमारदारों ने स्टाफ से मरीज का उपचार करने के लिए कहा। इस पर स्टाफ ने ती...