गंगापार, सितम्बर 3 -- फूलपुर विधायक दीपक पटेल सैदाबाद ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह पटेल के घर पहुंचे। सिधौरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह पटेल के पिता वीरेंद्र सिंह का 27 अगस्त को निधन हो गया था। इसी तरह तुलसी पट्टी के पूर्व प्रधान किसान लाल भारतीय के निधन की सूचना पर फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर अरुण मिश्रा, पिंटू नेता, कपिल सिंह, भूपेन्द्र पांडेय, मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...