सीतापुर, नवम्बर 28 -- सीतापुर, संवाददाता। रेउसा ब्लॉक प्रमुख के पति अवधेश चौहान पर कार से टक्कर मारने के विरोध पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर महमूदाबाद थाने में हुआ है। बाराबंकी के गौरा सरांय निवासी अभिषेक वर्मा के मुताबिक महमूसदाबाद के नई बाजार कस्बे में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। बीते 13 अगस्त को महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के उपचुनाव का परिणाम आया था। उनके घर के सामने लोगों की भीड़ लगी थी। थानगांव के मानपुर निवासी अवेधश चौहान तेज रफ्तार कार से आये उनकी कार में टक्कर मार दी।विरोध पर अवधेश ने कार से निकलकर उनकी लात घूसों से पिटाई की और कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद वह धमकाते हुए भाग निकले थे। थाने में तहरीर दी थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...