धनबाद, सितम्बर 15 -- बाघमारा बाघमारा के लुती पहाड़ी कोल डंप के बगल स्थित 4 नंबर धौड़ा में अवैध कोयला जमा करने की सूचना पर रविवार शाम ब्लॉक दो प्रबंधन व सीआईएसएफ ने छापेमारी की। इसका नेतृत्व ब्लॉक दो के नोडल अधिकारी राजीव रंजन, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर रविकांत राय कर रहे थे। छापेमारी में जब्त कोयला को एबीओसीपी प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि कोयले की चोरी व अवैध भंडारण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...