प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- गौरा। ब्लॉक सभागार में आयोजित बुधवार को ब्लाक दिवस पर लपकन, शेखूपुर गांव के जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित दो प्रार्थना पत्र आए। खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने पंचायत सचिवों को मामले की जांच कर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। ब्लॉक दिवस के बाद खंड विकास अधिकारी ने ब्लॉक सभागार में पंचायत सचिवों की बैठक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि मनरेगा का कार्य तेजी से कराए जाएं। पौधारोपण अभियान का लक्ष्य पूरा किया जाए। विद्यालयों के कायाकल्प भी कराए जाएं। इस दौरान एडीओआईएसबी रशीद अहमद, एडीओ पंचायत प्यारेलाल सरोज, खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दुबे, एपीओ मनरेगा गिरीश पाल सहित ब्लॉक के अधिकारी व पंचायत सचिव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...