काशीपुर, जुलाई 27 -- काशीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए विकास खंड के 141 बूथों पर कुल 705 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। रविवार को फल-सब्जी मंडी समिति परिसर में स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों व मतदान सामग्री की गणना की गई। सुबह सात बजे पोलिंग पार्टियां समिति परिसर में पहुंचना शुरू हो गई थी। जहां से उन्हें मतदान पेटी व मतदान सामग्री देकर उनके पोलिंग बूथों पर सुरक्षा कर्मियों के साथ रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...