बरेली, अक्टूबर 12 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। झिलाही-मोतीगंज स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य की वजह से 13 अक्तूबर से 6 नवंबर तक ब्लॉक तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। ट्रेनों को रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रित कर चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, 13, 15, 20, 22, 27, 29 अक्तूबर, 03 और 05 नवंबर को 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी पूर्णिया कोर्ट से 03 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलेगी। 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 अक्तूबर, 02, 04 और 06 नवंबर को 04453 मानसी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी मानसी से 02 घंटे रि-शिड्यूल कर चलेगी। 15, 22, 29 अक्तूबर और 05 नवंबर को 05736 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी कटिहार से 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी। 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 अक्तूबर, 01, 03 और 0...