बरेली, अक्टूबर 9 -- बरेली। छोटे-छोटे ब्लॉक की वजह से बुधवार को कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेनों के समय से नहीं आने के कारण 86 टिकट लोगों ने टिकट कैंसल करा दिए। बुधवार को अमौसी में भी ब्लॉक के कारण ट्रेनें लेट हुईं। 12469 मोरध्वज सुपर फास्ट 1.30 घंटे देरी से रात को 8:40 बजे बरेली जंक्शन पहुंची। जनसेवा पूर्णिया कोर्ट, सियालदाह हमसफर, योगनगरी, बापूधाम अमृत भारत आदि ट्रेनें भी देरी स्टेशन पहुंचीं। रेलवे बोर्ड चेयरमैन की फटकार पर ब्लॉक टाइमिंग में अब कुछ सुधार देखने को मिला। इन दिनों त्योहार की वजह से बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जो अधिक प्रभावित होती हैं। नियमित ट्रेनें निकालने की वजह से उनको जहां-तहां रोककर चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...