बागेश्वर, जनवरी 30 -- डिग्री कालेज मैदान में प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है। गुरुवार को लीग मैच द्यांगड़ तथा ब्लाक एकादश के बीच खेल हुआ। ब्लॉक एकादश ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में द्यांगड़ की टीम 113 रनों में सिमट गई। ब्लाक की टीम ने 45 रनों से मैच जीत लिया। यह प्रतियोगिता सूरजकुंड स्पोर्ट्स क्लब करा रहा है। मैच के अंपायर नीरज ओली, जगदीश गढ़िया, स्कोर सुशील और संजीव खेतवाल, उद्घोषक गणेश धपोला थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...