अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़ । ग्राम जलालपुर में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अलीगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह व पूर्व विधायक विवेक बंसल के अध्यक्षता में आयोजित की गई। ग्राम जलालपुर से पूर्व अध्यक्ष रहे स्व. सुखवीर सिंह सरपंच के नाती अभिलाष सरपंच को ब्लॉक अध्यक्ष टप्पल के पद पर नियुक्त किया। अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी के निर्देश के अनुसार कांग्रेस हर क्षेत्र में बूथ स्तर तक मज़बूत होगी। इस अवसर पर रगुनी सिंह व संचालन छिदी सिंह, राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान जलालपुर, ओंकार सिंह प्रधान, सुनील कुमार जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, अनुज सरपंच, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, रवि सिंह, रतन सिंह, लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...