प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- लक्ष्मणपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में बुधवार को ब्लॉककर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली। ब्लॉक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा देशभक्ति गीत और देशभक्ति नारे के साथ निकाली। तिरंगा यात्रा में शामिल लोग भारत माता की जय, अमर सपूतों को याद कर नारेबाजी करते हुए पतुलकी मोड़ तक पहुंचे। इसके बाद यात्रा वापस लौटी। तिरंगा यात्रा में शाामिल बीडीओ सत्यदेव यादव ने सभी को 15 अगस्त के दिन घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने की अपील की। इस मौके पर एडीओ पंचायत सुभाष सिंह, प्रमोद मिश्र, राकेश सिंह, भोलापाल, प्रमोद मिश्र, अवधेश कुमार पटेल, गुदुन, अरविन्द कुमार वर्मा, अंकित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...