प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 28 -- लालगंज। स्थानीय ब्लॉक में कार्यरत सफाईकर्मी 45 वर्षीय दुर्गेश बाल्मीकि की बुधवार को दोपहर बाद ड्यूटी के बाद घर जाते समय ढखवा लीलापुर के पास डंपर ने टक्कर मार दी थी। टक्कर में गंभीर चोट लगने से सफाईकर्मी की मौत हो गई थी। सफाईकर्मी की मौत की सूचना पर गुरुवार को लालगंज ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों ने शोक संवेदना प्रकट की। इसके साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर बीडीओ मानवेन्द्र शर्मा, एडीओ पंचायत विमलेश मिश्र, ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह, एपीओ रमेश चन्द्र, राकेश कुमार यादव, हरिश्चन्द्र व प्रीतेन्द्र ओझा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...