हाथरस, अक्टूबर 14 -- ब्लैड से युवक ने खुद का गला काटा -(A) ब्लैड से युवक ने खुद का गला काटा - शहर से सटे नगला अलगर्जी का मामला - परिजन युवक को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। शहर के नगला नगला अलगर्जी गृह क्लेश में युवक ने खुद ही अपनी गर्दन पर ब्लैड मार लिया। जिससे वह लूहलुहान हो गया। परिजन युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से उसे गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नलगा अलगर्जी निवासी 20 वर्षीय अमित कुमार पुत्र रामहरी का अपने परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बात को लेकर युवक ने ब्लैड से खुद ही गर्दन पर बार कर लिया, जिससे वह घायल हो गया। युवक को परिवार के लोग लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से उसे डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर ...