सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। पिछले दिनों हुई जिले में बारिश के बाद जिले के किसान यूरिया के लिए भटक रहे हैं। लेकिन सरकारी दर पर यूरिया नहीं मिल रहा है। कृषि विभाग 15 सितंबर के बाद खेत में यूरिया नहीं डालने की सलाह दे रहा है। जिले के किसान खरीफ सीजन में यूरिया सहित अन्य उर्वरकों के लिए परेशान रहे हैं। एक ओर बारिश की कमी से उन्हें पंप सेट के सहारे खेत पटवन कर रोपनी करनी पड़ी। वहीं अब महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। सरकारी दर पर खाद की उपलब्धता नहीं होने से किसान खुले बाजार में मनमाने दाम चुकाने को विवश है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस बार एक लाख सात हजार 457 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती हुई है। विभाग का कहना है कि खरीफ सीजन अप्रैल से सितंबर तक जिले में 26 हजार मेट्रिक टन यूरिया की जरूरत है। जबकि अप्रैल से 16 सितंबर तक जिले में 2...