प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 1 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के मेला ग्राउंड में आयोजित चैंपियन ट्रॉफी में तीन मैच खेले गए। पहला मैच ब्लैक पैंथर और कुंदहा के बीच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर कुंदहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित आठ ओवरों में 81 रन बनाए। जिसके जवाब में ब्लैक पैंथर की टीम ने बब्बू के 40 रनों की मदद से 82 रन बनाकर एक ओवर के पहले ही यह मैच जीत लिया। दूसरा लीग मैच कोठियार और रमईपुर के बीच खेला गया। इसमें कोठियार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में आशुतोष के 56 रनों की मदद से 126 रन बनाए। इसके जवाब में रमईपुर की टीम सात विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई। वह यह मैच हार गई। क्वार्टर फाइनल मैच ब्लैक पैंथर और कोठियार के बीच खेला गया। इसमें कोठियार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 87 रन बन...