संभल, नवम्बर 10 -- मॉडल एजुकेशन कॉलेज के मैदान में रविवार को एसपीएस क्रिकेट कप का शुभारंभ किया गया । इसके पहले मैच में ब्लैक पैंथर ने जीएससीसी को 34 रन से हरा दिया। मैच का शुभारंभ अंशुल गुप्ता ने फीता काटकर किया। एसपीएस कप का पहला मैच ब्लैक पैंथर और जीएससीसी के बीच खेल गया।जीएससीसी के कप्तान शुभम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लैक पैंथर की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज निशांत कुशवाह ने 55 व सूर्या गुप्ता ने 30 ओर हर्ष ने 27 रनों का योगदान दिया। जीएससीसी के गेंदबाज शिखर भारद्वाज ने 3 मयंक राघव ने 2 ओर फरदीन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएससीसी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना सकी । यह मैच ब्लैक पैंथर ने 34 रन से जीत लिया।...