गंगापार, मई 9 -- उतरांव थाना परिसर में क्षेत्रीय लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्रीय जनता को थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने ब्लैकआउट के समय बरतने वाली सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि हवाई हमले के बाद ब्लैक आउट संबंधित जानकारी हर नागरिक को रखनी होगी। हर नागरिक को अपने परिवार को भी इससे सजग करना होगा। हवाई हमले के बाद आपातकालीन परिस्थितियों में हर नागरिक को अपने को तथा परिवार को सुरक्षित रखने के साथ संयम रखना है।किसी भी प्रकार से घबराने की कोई बात नहीं है, अफवाहों से सभी को बचना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...