नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने अपने नागरिकों को घोषित ब्लैक आउट को लेकर परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया कि राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ब्लैक आउट के दौरान कोई भी वैकल्पिक बिजली आपूर्ति जैसे इनवर्टर, जेनरेटर चालू नहीं किए जाने चाहिए। एनडीएमसी क्षेत्र में बुधवार की शाम को मॉक ड्रिल के बाद पंद्रह मिनट का ब्लैक आउट रखा गया था। इस दौरान शाम को आठ बजे से लेकर सवा आठ बजे के बीच सभी लाइटें बंद कर दी गई थीं। वहीं, एनडीएमसी के मुख्य अभियंता (विद्युत) की ओर से गुरुवार की शाम को घोषित बिजली ब्लैक आउट पर परामर्श जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि घोषित ब्लैक आउट के दौरान राजधानी में कोई भी वैकल्पिक-बैकअप बिजली आपूर्ति चालू नहीं की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...