बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर बहनोई ब्लैकमेल कर चार लाख की रंगदारी मांग रहा है। इस मामले में थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि उनका दामाद मौजूदा समय में हरियाणा में रहकर काम कर रहा है। पास ही उनका बेटा भी काम करता है, जिसको लेकर दामाद रंजिश मानता है। दामाद ने घर आने-जाने के दौरान उनकी छोटी बेटी का नहाने के समय का अश्लील वीडियो बना लिया है। अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। इस मामले में उन्होंने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...