सहारनपुर, सितम्बर 10 -- नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए युवती ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आरोपी पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कईं बार दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। एक गांव निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नकुड़ के पास एक गांव में उनकी रिश्तेदारी है। बीते फरवरी माह से रिश्तेदार का पडोसी युवक उसे फ़ोन करके परेशान करता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते 14 फरवरी को जब उसके परिजन शादी समारोह में गये थे तो उक्त युवक रात्रि करीब 10 बजे उसके घर मे घुस गया और उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इसके बाद आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। बीते 26 अगस्त को भी आरोपी उसके परिजनों की अन...