पीलीभीत, मई 9 -- पूरनपुर। हरिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव लाह की रहने वाली एक महिला ने कुछ लोगों पर घर में घुसकर धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब वे लोग इसके बदले उसे ब्लैकमेल कर रुपए की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने घर में घुसकर भी धमकी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...