बाराबंकी, अगस्त 7 -- दरियाबाद। युवती को डरा कर अश्लील वीडियो बना कर ब्लेक मेल करने के आरोपी युवक को जेल भेजा गया है। दरियाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि इसी थाना क्षेत्र के सुधीर ने उसे डरा धमका कर उसकी अश्लील वीडियो बनाई व फोटो खींची। इसे वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने आरोप लगाया कि ज़ब वह पढ़ने के लिए जाती है तो आरोपी उसे रास्ते में परेशान करता है। उसकी फोटो फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर डालता रहता है। पीड़िता कि तहरीर पर दरियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट सिरौलीगौसपुर मे पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...