जौनपुर, नवम्बर 5 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ब्लैकमेल करने तथा परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी ब्लैकमेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। एक गांव निवासी विवाहिता ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि सुनील उर्फ शुभम कमलाशंकर तिवारी ने एआई से वीडियो बनाकर यौन सम्बन्ध बनाने के लिये विवश करने की कोशिश करता है। ऐसा नहीं करने पर मेरे पति, दोनों बच्चों और ससुर को जान से मारने की धमकी देता है। 1090 पर भी उसने शिकायत करने की बात कही। उसने ब्लैकमेल करके 50 हजार रुपये और 20 हजार रुपए की मोबाईल अपने वर्किंग एड्रेस गुजरात में मंगवाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंज...