हमीरपुर, मार्च 3 -- मौदहा। कस्बे के मराठीपुरा मुहल्ले की इंटरमीडिएट की छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से आहत होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पिता ने ब्लैकमेलिंग करने वाले युवक के विरुद्ध थाने में तहरीर देने की बात कही है। कस्बे के मराठीपुरा मोहल्ला निवासी भोला शर्मा की 17 वर्षीय पुत्री ने रविवार की रात 9.15 बजे के आसपास अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता का कहना है कि नेहा इंटरमीडिएट में पढ़ाई कर रही थी। पाटनपुर गांव के एक युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। ये बात नेहा ने आत्महत्या करने से कुछ देर पहले कानपुर निवासी अपनी चचेरी बहन को फोन करके बताई थी। इसी के बाद नेहा ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पिता का कहना है कि वह उक्त युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दें...