बिहारशरीफ, अक्टूबर 19 -- शॉपिंग फेस्टिवल की खबरें है सर, कृपया जरूर से ले लेंगे। ब्लैकबेरी की खरीदारी पर ट्रॉली मात्र 399 में फोटो: ब्लैकबेरी: बिहारशरीफ के रांची रोड स्थित ब्लैकबेरी शोरूम में दीपावली के नए कलेक्शन। बिहारशरीफ। रांची रोड स्थित ब्लैकबेरी शोरूम के निदेशक आकाश कुमार ने बताया कि दीपावली पर 22,999 रुपये की खरीदारी पर 7995 रुपये का ट्रॉली बैग मात्र 399 रुपये में दिया जा रहा है। पुरुषों के परिधान का यह सबसे लोकप्रिय और प्रीमियम ब्रांड ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी। शोरूम प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि आप किसी भी ब्रांड का ट्राउजर लेकर आयेंगे तो उसकी फिटिंग बिल्कुल फ्री में किया जायेगा। 6,999 रुपये पर 600, 10,999 पर 1000, 19,999 पर 2000, 29,999 पर 3000 और 49,9...