पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर। शहर थाना क्षेत्र के कुंड मोहल्ला निवासी कलाम खान की 42 वर्षीय पत्नी समीना खातून ने शनिवार की दोपहर में ब्लेड से गर्दन काटकर आत्महत्या करने का प्रयास की। हालांकि पति एवं उसके परिवार के अन्य लोगों ने गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के फर्द ब्यान ले लिया है। महिला ने पुलिस के समक्ष बताया कि घरेलू विवाद में उसने शनिवार की दोपहर में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या के प्रयास की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...