वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, संवाददाता। सुंदरपुर चौकी और चितईपुर चौराहे के बीच सोमवार रात ऑटो चालक की पेपर कटिंग करने वाले ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी विष्णु का पीछा करते हुए 200 मीटर दूर उसके घर तक पहुंच गए। इस बीच पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमले का प्रयास किया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार चितईपुर चौराहे से थोड़ी दूर ऑटो खड़ा कर चालक उसमें बैठा था। इस बीच आरोपी से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। इस पर आरोपी ने पेपर कटिंग करने वाले ब्लेड से उसका गला रेत दिया। खून से लथपथ चालक सड़क पर गिर गया। आसपास के दुकानदारों ने आरोपी को भागते देखा तो पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। हत्यारोपी को हिरासत में ...