बरेली, नवम्बर 21 -- नवाबगंज। बीमारी से परेशान होकर ब्लेड से अपना पेट फाड़ने वाले युवक की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रिछोला किफायतुल्ला में रहने वाले रियासत अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली में कबाड़े का काम करते थे। उसकी मां बतूलन और छोटा भाई रईस अहमद गांव में रहते हैं। उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। परिजनों के मुताबिक रियासत पिछले काफी समय से टीबी से पीड़ित चल रहे थे। 18 दिन पूर्व वह दिल्ली से घर आए थे। मंगलवार सुबह करीब चार बजे उन्होंने ब्लेड से अपना पेट फाड़कर जान देने की कोशिश की थी। इस दौरान परिजन को जानकारी हुई तो उन्होंने रियासत को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...