गंगापार, अगस्त 4 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र ओम त्रिपाठी को कक्षा 6 के छात्र ने ब्लेड से घायल कर दिया है। घायल के पिता ने सोमवार शाम पुलिस से शिकायत की है। संजय कुमार त्रिपाठी निवासी लेदर थाना शंकरगढ़ ने पुलिस को बताया कि सोमवर को उनका पुत्र स्कूल बस से विद्यालय आ रहा था। उसी बस में बरगढ़ का कक्षा छह में पढ़ने वाले एक छात्र से सीट को लेकर विवाद हो गया। उसने ओम त्रिपाठी को ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...