गंगापार, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के लालापुर जमशेदपुर स्थित न्यू आरएसजे पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। आयोजित प्रतियोगिता की विजेता ब्लू हाउस रही। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेलों की शुरुआत निर्देशिका सुमन जायसवाल ने फीता काटवर किया। स्पोट्स कैप्टन रुद्रांश सिंह राजपूत ने मशाल जलाकर पूरे मैदान का एक चक्कर लगाया। सभी हाउस के बच्चों ने पूरे मैदान में मार्च पास्ट किया। सभी बच्चों ने अच्छे इंसान बनने, ईमानदारी से खेलने तथा आपस में खेल भावना बनाये रखने का संकल्प लिया। मैदान में स‌भी हाउसों के कुछ बच्चों ने पिरामिड बनाया जिस‌की वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। ब्लू हाउस पूरे खेल में विजेता रही। क्रिकेट के खेल में रेड हाउस विजेता रही। रस्सा-कशी में यलो हाउस, खो-खो में ब्लू लू हाउस...