चम्पावत, जून 20 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के माउंट कार्मल स्कूल में दो दिनी वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं हुई। ब्लू हाउस को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ओवर ऑल चैंपियनशिप दी गई। शुक्रवार को माउंट कार्मल स्कूल में दो दिनी वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि एसएसबी पंचम वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने खेल को शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक बताया। बैंड टीम ने मुख्य अतिथि को सलामी देने के साथ मार्च पास्ट किया। इस दौरान 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला और चक्का क्षेपण प्रतियोगिता हुई। ब्लू हाउस ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। जबकि गौरव बिष्ट, अर्पिता, आयुष, पलक ने व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। विद्यालय प्रबंधक फादर डॉ.डैनी मैथ्यू और प्रधानाचार्य सिस्टर शैली ने शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्य...