सीतापुर, सितम्बर 14 -- सीतापुर, संवाददता। रीजेन्सी पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर टेरेसा सदन में ब्लू हाउस कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष एमएफ जैदी, निदेशक एआर जैदी एवं प्रधानाचार्या राशिदा जैदी का स्वागत मदर टेरेसा सदनाध्यक्षों ने किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर छात्रों ने गीत प्रस्तुत किए। समूहगान के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही। सदन की आमना खान एवं महिका सिंह ने अपने अंग्रेजी, हिन्दी भाषण के द्वारा मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार मदर टेरेसा के जीवन की घटना पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन देवांश सिंह चौहान एवं रिद्धि गुप्ता ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए अनुशासित, कर्तव्यपरायण और कर्मठ होने की...