मथुरा, नवम्बर 3 -- क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्सीलेंस की कॉरपोरेट कप ट्रॉफी ब्लूबैल फाइटर्स ने मथुरा लीजेंड्स को हराकर जीत ली। विजेता टीम को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी एवं उप विजेता को 21 हजार रुपये व ट्रॉफी भेंट की गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक नगरायुक्त राकेश त्यागी ने टॉस उछाल कर किया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री जगत नारायण अग्रवाल रहे। पुरस्कार वितरण समापन के मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतीक भरंगर ने रहे। उन्होंने मैदान की तारीफ कर कहा कि ऐसा मैदान बनाकर यहां क्रिकेट को बड़ा जीवन दिया है। ब्लूबैल के कप्तान धीरज सारस्वत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। मथुरा लीजेंड्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। इसमें सोमकांत यादव ने 26, कैलाश सोलंकी ने 23, अमित टोंटा ने 23 एवं वैभव त्यागी ने 21 रन दिए। ब्लूबैल के उपेन...