मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- बोचहां। ब्लू डायमंड रिसोर्ट के निदेशक विकास भट्ट ने कहा कि मेट्रो और विदेशों में मिलने वाली सुविधा जब अपने शहर में उपलब्ध होगी तो विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि रिसोर्ट खोला तो यहां के लोगों का जबरदस्त साथ मिला। अब राज्य में पहली बार फाइव स्टार खुलेगा, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इससे पहले रिसोर्ट परिसर में प्रबंधक सुबोध तिवारी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर विकास भट्ट, प्रीति कुमारी, प्रकाश भट्ट, मुखिया बैजू राय, प्रमोद कुमार यादव, मोहन महाराज आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...