लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल, एकागुड़ी (रियाडा के पीछे) में बोधि दिवस बड़ी श्रद्धा, शांति और ज्ञान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अत्यंत प्रेरणादायी भाषण दिया। इसके बाद चेयरमैन मुकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बोधि दिवस हमें गौतम बुद्ध के ज्ञान, करुणा, शांति और सद्बुद्धि के संदेश को अपनाने की सीख देता है। उन्होंने बताया कि जैसे बुद्ध ने सत्य और धैर्य के माध्यम से ज्ञान प्राप्त किया। वैसे ही विद्यार्थियों को भी सत्य, मेहनत और अनुशासन को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा,"बच्चो, अगर आप रोज थोड़ी-थोड़ी मेहनत करेंगे, मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और अपने अंदर शांति व संयम को बनाए रखेंगे, तो आप भी जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते ...