सुपौल, नवम्बर 4 -- सरायगढ़ निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण घरों के आसपास यत्र यत्र किचड़ व गंदगी और नाला नाली में पानी रहने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे मच्छर उत्पन्न होती है।मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से लोगों को परेशानी बढ़ गई है। जिसके कारण लोग तरह तरह के बीमारी होने की आशंका बनी रहती है। प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति सदस्य गगन पासवान ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए फागिंग मशीन एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...