बेगुसराय, नवम्बर 11 -- बरौनी। बरौनी नप क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष है। सुजीत कुमार, सुंदरी देवी, काजल देवी, नरेश मल्लिक आदि ने बताया कि एक तो चारों तरफ गंदगी फैली रहती है और ऊपर से ब्लीचिंग पाउडर का कभी भी छिड़काव नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। नगर परिषद प्रशासन इस मामले में उदासीन बना है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...