रामगढ़, जुलाई 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के बड़काचुंबा पंचायत के विभिन्न कुआं में और जमे हुए पानी वाले जगहों पर गुरुवार को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। मुखिया राजेंद्र प्रसाद राजू ने बताया बरसात में पंचायत के लोगों को संक्रमण से होने वाले बीमारी से बचाव के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। इस अवसर पर सहिया प्रियंका देवी, सीता देवी, पुष्पा देवी, लखन साह, ओम प्रकाश भटेले आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...