मधेपुरा, मई 24 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता ने बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को विधायक निरंजन कुमार मेहता के द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति गठन होने से सरकार के विकास योजनाओ पर निगरानी रखी जाएगी। सरकार के विकास योजनाओ को गति मिलेगी। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओ की लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी और कर्मियों के मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। आमलोगों के कार्यो का त्वरित निष्पादन कराया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष राजीव कुमार, उपाध्यक्ष सूरज जायसवाल, बेचो सि...