नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने धमाके में मारे गए नौ लोगों में से आठ लोगों की पहचान कर ली है। शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद उमर के पुलवामा स्थित घर से उसके भाई डॉ. सज्जद और परिजनों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मोहम्मद उमर की मां से इस शव का डीएनए मैच करवाएगी। अगर शव मोहम्मद उमर का होगा तो उसकी पहचान हो जाएगी। अगर यह शव मोहम्मद उमर का नहीं हुआ तो पुलिस के सामने इसकी पहचान बड़ी चुनौती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...