कोटद्वार, सितम्बर 20 -- जयहरीखाल ब्लॉक मुख्यालय के इंटर कॉलेज खेल मैदान में शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया। पहले दिन हुईं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में राप्रावि कांडई के जतिन ने प्रथम, राप्रावि कांडाखाल के आदित्य ने द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में राप्रावि पीड़ा के दिव्यांशु असवाल ने प्रथम, राप्रावि मोली के प्रियांशु ने द्वितीय, बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में राप्रावि बूचाखाल की कृतिका ने प्रथम, राप्रावि सिलवाड़ की आरुषि ने द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में राप्रावि मेरूड़ा की खुशी ने प्रथम, राप्रावि बूचाखाल की कृतिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक सब जूनियर वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में संकुल मठाली की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता म...