बरेली, अगस्त 3 -- रगंज, संवाददाता। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त को खातों में ट्रांसफर करने के मौके पर मीरगंज के ब्लाक सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ब्लाक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार ने लाभार्थियों व कृषि सखियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। एडीओ कृषि राजेश चौहान ने कृषि विभाग द्वार चलाई जा रही योजनाओं की किसानों को जानकारी दी। उन्होने कहा मोटे अनाज रागी, मडुंआ व सांबा के बीज कृषि विभाग के गोदाम से निशुल्क वितरित किए जायेंगे। इन बीजों को पाने को किसान को पोर्टल पर बुकिंग करानी होगी। पोर्टल पर बुकिंग कराने वाले किसानों को तोरिया का निशुल्क बीज ई लाटरी से चयन कर दिया जायेगा। कार्यक्रम में शिवम गंगवार, महताब अहमद, हेमंत कुमार, सरोज देवी,पूजा देवी आदि मौजूद रहे। फोटो संख्या 04

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...