बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- पहासू ब्लाक प्रमुख दिवा रानी की फर्म से कैशियर द्वारा खातों में फ़र्ज़ी एंट्री कर 13 लाख 13 हज़ार रुपये के गवन का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने कैशियर मोहित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहासू की ब्लाक प्रमुख़ दिवा रानी सिंह की सोमना रोड पर मास्टरजी किसान सेवा केंद्र नाम से खाद बीज तथा कीटनाशक दवाओं की फर्म है। उक्त फर्म पर मोहित नाम का व्यक्ति कैशियर के रूप में तैनात था। कैशियर ने बिना उनकी सहमति के खरीदारों से छल कपट व धोखाधड़ी करके दुकान की रकम फर्म के खाते में जमा न कर पेटीएम द्वारा अपने निजी खाते में जमा कराई। कई ग्राहकों से मई 23 से दिसंबर 24 तक 24 बार करीब 3 लाख की रकम तथा कई अन्य ग्राहकों से कई बार मे कुल 13 लाख 13 हज़ार सात सौ अड़तीस रुपये की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ है।मोहित ने उक्त...