जौनपुर, अगस्त 20 -- सुइथाकला। ब्लाक परिसर में लगी दर्जनभर सोलर लाइट मंगलवार को सुबह कुछ दबंग कटर से काट कर पीक अप पर लादे और लेकर चले गए। परिसर में रह रही एक कर्मचारी की पत्नी ने इसकी जानकारी बड़े बाबू को दी। उन्होंने इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी को मोबाइल पर दी। चर्चा है कि ब्लाक से ही सम्बंधित कुछ लोगों की मिली भगत से सोलर लाइट गायब की गई है। इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है। खंड विकास अधिकारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि सोलर लाइट गायब होने की सूचना ब्लाक के कर्मचारियों ने दी है। जिसने भी यह कृत्य किया है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...